Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है, और सुबह 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 40.1% दर्ज किया गया है। विभिन्न जिलों में मतदान के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
जानकारी के लिए बता दें कि, पंचकूला में 38.7%, अम्बाला में 42.2%, और यमुनानगर में 47.4% मतदान हुआ है। कुरुक्षेत्र और कैथल में क्रमशः 43.9% और 44.5% मतदाता अपनी आवाज़ उठाने पहुंचे। करनाल में 41.1% और पानीपत में 42.4% लोगों ने मतदान किया। सोनीपत में मतदान का प्रतिशत 38.6% रहा, जबकि जींद में यह 43.5% तक पहुंच गया।
फतेहाबाद और सिरसा में मतदान के आंकड़े क्रमशः 42.8% और 39.5% हैं। हिसार में 41.4%, भिवानी में 40.2% और चरखी दादरी में 40.8% मतदाता मतदान में शामिल हुए। झज्जर में मतदान का प्रतिशत 40.3% है, जबकि महेन्द्रगढ़ में यह 38.9% और रेवाड़ी में 38.2% रहा।
गुरुग्राम में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम 33.2% रहा, जबकि मेवात में 45.1% लोगों ने वोट डाले। पलवल में मतदान 41.3% और फरीदाबाद में केवल 32.5% रहा।
बता दें कि, इस बार के चुनावों में मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक उपाय किए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के मतदान प्रतिशत में क्या बदलाव आता है और हरियाणा की जनता किस दिशा में अपने भविष्य का निर्णय करती है।
Haryana Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग पुनिया ने डाला वोट, जनता से की अहम अपील