




InKhabar Haryana, Haryana Election: हरियाणा के पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम पद को लेकर दावेदारी पेश की है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
राज्य के पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी पेश की है। तो वहीं, इसे लेकर भाजपा और विपक्ष के नेताओं की काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा गया है।
तो वहीं, पोस्ट में यह लिखा है, “धर्मेंद्र प्रधान कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी नायब सिंह सैनी हैं, वहीं, उधर अंबाला में अनिल विज कह रहे हैं कि वो खुद भी इस पद के लिए दावेदार हैं, तो वही, राव इंद्रजीत भी कह रहे हैं कि मेरा भी नंबर लग सकता है। रामबिलास को तो बोलने लायक ही नहीं छोड़ा, कहा- विधायक आयेंगे चार, और दावेदार चालीस, वाह गजब है।”
धर्मेंद्र प्रधान कह रहे हैं कि भाजपा के CM प्रत्याशी नायब सिंह हैं, लेकिन उधर अंबाला में अनिल विज कह रहे हैं कि वो भी दावेदार हैं, राव इंद्रजीत जी कह रहे हैं कि मेरा भी नंबर लग सकता है। रामबिलास जी को तो बोलने लायक ही नहीं छोड़ा।
विधायक चार आयेंगे, दावेदार चालीस। गजब है। pic.twitter.com/IrlTOayHDO
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 15, 2024
Haryana Assembly News: BJP के 2 मंत्री काग्रेंस में हुए शामिल, भूपेंद्र हुड्डा ने BJP पर कसा तंज
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। वहीं, मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर सीएम पद का दावा करूंगा। बहरहाल, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं। अगर वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल दूंगा।”




