Inkhabar Haryana, Haryana Election: प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अंबाला से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने CM पद के लिए दावा किया है। उन्होंने खुद को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला कैंट से छह बार के विधायक व राज्य में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रहे चुके अनिल विज ने रविवार को अपने चुनाव कार्यालय से संकल्प पत्र जारी किया है। तो वहीं, आपको बता दें कि इस दौरान विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए इस बार अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अनिल विज ने पत्रकार वार्ता में अपनी तरफ से किए गए विकास कार्य गिनाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए दावा किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और मैं छह बार चुनाव लड़ चुका हूं व जीत भी चुका हूं। अब सातवीं बार मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं।
तो वहीं इस वार्ता दौरान उन्होंने आगे कहा कि मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी भी कुछ नहीं मांगा। मगर इस बार राजय की सभी जनता के कहने पर, मुझे सारी प्रदेश की जनता आकर मिल रही है। बहरहाल, हरियाणा की सभी जनता के कहने पर मैं अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करता हूं। मुख्यमंत्री बनाना या न बनाना यह काम हाईकमान का है, लेकिन वहीं अगर मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल दूंगा।
Crime News: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी