Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election Manifesto: इन दो पार्टियों के घोषणापत्र में क्या है कॉमन, जानें पूरा वादों का पिटारा

Haryana Election Manifesto: इन दो पार्टियों के घोषणापत्र में क्या है कॉमन, जानें पूरा वादों का पिटारा

BY: • LAST UPDATED : September 19, 2024

InKhabar Haryana, aryana Election Manifesto: कांग्रेस ने बीते बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। वहीं आज बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मैनिफेस्टो जारी किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 7 वादें जारी किए थे। वही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 20 वादों के साथ सामने आई है। कांग्रेस और बीजेपी पार्टी तो वैसे अलग है पर इनके मैनिफेस्टो में कुछ वादें जो हैं एक से हैं।

दोनों पार्टियों के घोषणापत्र में ये समानताएं-

  • दोनों पार्टियों ने अपने घोषणापत्र में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
  • 500 रुपये में दोनों ही पार्टियां गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही हैं।
  • दोनों ही घोषणापत्रों में 25 लाख तक के फ्री इलाज के सुविधा की बात कही है।
  • दोनों ही पार्टियां गरीबों को आवास देने का वादा कर रही है।
  • दोनों ही पार्टियों ने किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का वादा दिया है।
  • महिलाओं को लेकर दोनों पार्टियों ने मूल्य तय किया है:-
    कांग्रेस हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया है।
    बीजेपी ने 2100 रुपये देने की बात कही है।

Haryana BJP Manifesto: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणा पत्र, युवाओं और महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

5 अक्टूबर को होगा मतदान

जहां दोनों पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, वहीं पार्टियों के बीच में अब चुनावी राजनीति साफ़ तौर पर शुरू हो गई है। अब देखना यह है की दोनों पार्टियों में से मतदातओं को कौन अपने तरफ खींचता है और वोटरों को किस पाती के वादों पर भरोसा होता है। हरियाणा विशानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी। उसी दिन वोटिंग की गिनती भी हो जाएगी।

One Nation-One Election: ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर मुख्यमंत्री नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा..