India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: कुमारी सैलजा की नाराजगी के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को लगातार घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी की पुरानी करतूतें सबको परेशान कर रही हैं। हरियाणा में सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि पार्टी हमेशा दलित नेताओं को आगे बढ़ने से रोकती है। सैनी ने आरोप लगाया कि कुमारी सैलजा की मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा को कांग्रेस ने दबाने की कोशिश की है। उनका कहना था कि कांग्रेस परिवारवाद में फंसी हुई है, जिससे नए नेताओं के लिए जगह नहीं है।
वहीं, कांग्रेस की तरफ से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर कहा कि सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सैलजा का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे हताशा में हैं और इसीलिए कांग्रेस के मामलों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उनका कहना था कि बीजेपी का नैरेटिव कमजोर पड़ चुका है। इस तरह, हरियाणा में कुमारी सैलजा की नाराजगी ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है और दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।