InKhabar Haryana, Haryana Election: हरियाणा में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लग गई है। चुनाव आयोग की ओर से यह कदम राज्यसभा सांसद जयराम रमेश की शिकायत के आधार पर उठाया गया है। इसके चलते 25,000 चयनित युवाओं का भविष्य फिलहाल अंधेरे में है, क्योंकि उनकी नियुक्तियों पर रोक लगी हुई है।
इस स्थिति से परेशान होकर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद के नेतृत्व में युवाओं का एक समूह दिल्ली रवाना हुआ है। उनका उद्देश्य है कि जयराम रमेश और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सके। नवीन जयहिंद ने कहा कि इन युवाओं का भविष्य इस रोक के कारण अधर में लटका हुआ है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य अधिकारियों से मिलने पर उन्हें यही जवाब मिलता है कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक शिकायत दी है, जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। जयहिंद का कहना है कि अगर जयराम रमेश अपनी शिकायत वापस ले लें, तो इन युवाओं की नियुक्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा।
इसलिए, नवीन जयहिंद और उनके समर्थक दिल्ली जाकर जयराम रमेश और भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर उनसे मांग करेंगे कि वे अपनी शिकायत वापस लें। उन्होंने कहा कि ये युवा चुनावी टिकट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि उन्हें केवल ज्वाइनिंग चाहिए। जयराम रमेश को या तो अपनी शिकायत वापस लेनी चाहिए, या फिर उन्हें लिखित में यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो इन युवाओं को तुरंत नौकरी दी जाएगी। इस तरह के आश्वासन से युवाओं को राहत मिल सकती है और उनके करियर का रास्ता खुल सकता है।