Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election News: राहुल गांधी ने बैठक में कहा- “पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर…”

Haryana Election News: राहुल गांधी ने बैठक में कहा- “पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर…”

BY: • LAST UPDATED : October 10, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार पर मल्लिका अर्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के हित प्राथमिकता में दूसरे स्थान पर रही, जबकि नेताओं के व्यक्तिगत हित हावी रहे। सूत्रों के अनुसार, चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं।

राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कथित ईवीएम छेड़छाड़ के खिलाफ “शिकायत” दर्ज कराने के प्रयास में चुनाव आयोग के साथ संभावित बैठक का संकेत दिया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, हम हरियाणा के अप्रत्याशित परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं। हम कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों के बारे में चुनाव आयोग को सूचित करेंगे। हरियाणा के सभी लोगों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनकी अथक मेहनत के लिए दिल से धन्यवाद। हम अधिकारों, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सच्चाई के लिए यह संघर्ष जारी रखेंगे, हम आपकी आवाज़ उठाते रहेंगे।

चुनाव में काग्रेंस 37 सीटों पर सिमिटी

जानकारी के लिए बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं, दस साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने में नाकाम रही कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा इनेलो ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। हालांकि, हाईकमान से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

Advertisement