Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election Result 2024: हरियाणा में जीत की हैट्रीक पर बोले पीएम मोदी, कहा-“जहां दूध-दही का सेवन होता…”

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में जीत की हैट्रीक पर बोले पीएम मोदी, कहा-“जहां दूध-दही का सेवन होता…”

BY: • LAST UPDATED : October 9, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के लोगों की तारीफ की और कहा कि गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर जहर फैलाने पर उतर आई है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीबों को आपस में लड़ाना चाहते हैं।

Voting Result: सोशल मीडिया के जरिये फैली जूठी खबर ने, समर्थकों को किया बेचैन

मां कत्यानी कमल लिए दे रहीं आशीर्वाद

बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है कि हमारा हरियाणा ऐसा स्थान है जहां दूध-दही का सेवन होता है। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है। उन्होंने हरियाणा को कमल-कमल बना दिया है।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज नवरात्रि का छठा दिन है। यह मां कात्यायनी की पूजा का दिन है। मां कात्यायनी सिंह पर विराजमान होकर और हाथ में कमल धारण करके हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं।’’

Advertisement

कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड

देश के अधिकांश राज्यों की जनता ने कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा दिया है। पहले कांग्रेस सोचती थी कि चाहे वह काम करे या न करे, लोग उसे ही वोट देंगे। लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल गई है। उसका खजाना खाली हो चुका है। कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। जब वह सत्ता में नहीं होती है, तो कांग्रेस की हालत पानी से बाहर मछली जैसी हो जाती है। इसीलिए सत्ता में आने के बाद वह देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं चूकती।

Farmers Movement: भाजपा फिर से सत्ता में आई वापस, किसान आंदोलन के बाद भी नहीं दिखा असर

Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Anti-Drug Campaign in Bhiwani: भिवानी में नशे के खिलाफ चला जागरूकता अभियान, पुलिस और RSO ने मिलकर बस स्टैंड पर दी चेतावनी – “न नशा करें…”
Dera Sacha Sauda Security Review in Sirsa: सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा का NSG ने किया परीक्षण, वीडियोग्राफी के जरिए जांची गई सुरक्षा व्यवस्थाएं
Nuh Cyber Crime News: हरियाणा में साइबर ठगी का भंडाफोड़, ऑनलाइन किराए के नाम पर कर रहे थे ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Bird Conservation in Haryana: परिंदों के संरक्षण की मिसाल बना हरियाणा का ये गांव, पंचायत ने 50 फीट ऊंचा बर्ड टावर बनाकर दिया हजारों पक्षियों को आशियाना
Organic mango farming Success Story in Haryana: हरियाणा के किसान ने किया कमाल, 30 से ज्यादा आम के वैरायटी से सबको किया हैरान, सालाना कर रहा लाखों की कमाई