अनिल विज ने चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक हुए अधिकतर चुनावों में बीजेपी ने परचम लहराया है। इस बार भी नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत ने साबित कर दिया कि विपक्षी दलों का सफाया हो गया है। उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। विज के मुताबिक, बीजेपी की जीत इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की जनता अब विपक्ष की राजनीति को स्वीकार नहीं कर रही है।
अनिल विज ने अंबाला में बीजेपी की जबरदस्त जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति पर जनता ने भरोसा जताया है और यह उनकी नीतियों की जीत है। विज ने बताया कि अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में कुल 32 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि प्रधान की सीट भी भारी बहुमत से पार्टी के खाते में गई है। उन्होंने इसे जनता की ओर से उनके काम के प्रति विश्वास का प्रमाण बताया।