Inkhabar Haryana, Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और उम्मीदवारों के नाम पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उम्मीदवारों के चयन पर जल्द होगा निर्णय
सुभाष बराला ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी योजना बना ली है। उन्होंने बताया कि जिन भी प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, उन पर पार्टी स्तर पर गहन चर्चा की जा रही है। जल्द ही उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक भी उम्मीदवारों के चयन पर केंद्रित रहेगी, और बहुत जल्दी हम अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देंगे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सुभाष बराला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अंधेरी गली में प्रवेश कर चुकी है, जहां से उसे खुद ही रास्ता नहीं दिख रहा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अपनी पार्टी के अंदरूनी मामलों को भी ठीक से संभाल नहीं पा रही है। बराला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को सलाह दूंगा कि सही रास्ते पर चलोगे तो ठीक रहोगे।
हरियाणा के वरिष्ठ नेता अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर सुभाष बराला ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल में आंतरिक चर्चा और फैसले लिए जाते हैं, जो संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक होते हैं।
दिल्ली चुनाव का हरियाणा पर असर
सुभाष बराला ने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर हरियाणा के निकाय चुनावों पर जरूर दिखेगा। उन्होंने बीजेपी की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि हरियाणा में पहली बार कोई पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है और इसके बाद दिल्ली में भी बीजेपी ने चुनाव जीता। इसका प्रभाव स्थानीय चुनावों में देखने को मिलेगा।