Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Municipal Election 2025: “14 तारीख को हम अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं”- कैप्टन अजय यादव

Haryana Municipal Election 2025: “14 तारीख को हम अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं”- कैप्टन अजय यादव

BY: • LAST UPDATED : February 12, 2025

संबंधित खबरें

Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की, जिसमें वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और बीजेपी पर तीखे हमले किए। उन्होंने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, प्रत्याशी चयन और बीजेपी सरकार की नाकामियों को लेकर कई बयान दिए।

चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस 14 तारीख तक अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी का स्पष्ट रुख है कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा, ताकि कांग्रेस मजबूती से चुनावी मैदान में उतर सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम हैं और पार्टी इन्हें पूरी गंभीरता से ले रही है।

बीजेपी की नाकामियां और वादाखिलाफी

कैप्टन अजय यादव ने बीजेपी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि गुरुग्राम में बीजेपी की कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम में आज तक बस स्टैंड और सिविल हॉस्पिटल तक नहीं बनवाया, जिससे शहर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए हैं और जनता को गुमराह किया है।

Advertisement

EVM पर सवाल और चुनावी धांधली के आरोप

कैप्टन अजय यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि EVM पर जनता का भरोसा खत्म हो चुका है, क्योंकि वोटिंग में गड़बड़ियां हो रही हैं और चुनाव आयोग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। उनका आरोप था कि बीजेपी सरकार धांधली के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, जिससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है।

अनिल विज का बयान अजय की प्रतिक्रिया

उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी 100 दिन में कोई ठोस काम नहीं कर पाई। उन्होंने प्रदेश के मंत्री अनिल विज के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि विज ने खुद CM नायब सैनी के खिलाफ बयान दिया है, जबकि वह उन्हीं की कैबिनेट के सदस्य हैं। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता करार दिया और कहा कि बीजेपी सरकार में आंतरिक कलह बढ़ रही है।