Inkhabar Haryana, Haryana Oath Cermony: पंचकूला में नायब सिंह सैनी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सभी महापुरुषों की जयंती को मनाने का अवसर मिला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये जयंती हमें हमारे संस्कृति और विरासत से जोड़ती हैं। सैनी ने वाल्मिकी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी महापुरुषों का योगदान समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।
बता दें कि, सैनी ने यह भी बताया कि “डबल इंजन” की सरकार प्रदेश के विकास में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके अनुसार, सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है, जिससे हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की योजनाएं केवल आर्थिक विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।