Inkhabar Haryana, Haryana winter session Live: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस सत्र के दौरान राज्यपाल विधानसभा में नायब सरकार का रोडमैप पेश करेंगे, जिसके बाद दो दिन तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सत्र में कई महत्वपूर्ण आर्डिनेंस और विधेयक पेश किए जाने की संभावना है, जिनमें राज्य सरकार के कार्यों और नीतियों से संबंधित महत्वपूर्ण बदलावों का प्रस्ताव होगा।
सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल
इस सत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह होगा कि प्रश्नकाल का आयोजन नहीं किया जाएगा, जो आमतौर पर सदन की कार्यवाही का एक नियमित हिस्सा होता है। इसके कारण सदन की कार्यवाही पर असर पड़ सकता है, लेकिन राज्य सरकार ने इस बदलाव को कई प्रशासनिक कारणों से उचित ठहराया है।
सैनी का महत्वपूर्ण विधेयक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक-2024 पेश करेंगे। यह विधेयक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे कांट्रेक्ट कर्मचारियों को 58 वर्ष की उम्र तक नौकरी की गारंटी देने का प्रावधान करता है। इसके अलावा अतिथि अध्यापकों से जुड़ा एक संशोधित विधेयक भी विधानसभा में पेश होगा। इस विधेयक के तहत गेस्ट शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।
शामलात जमीन पर मालिकाना हक
सत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) संशोधन विधेयक-2024 के साथ शामलात जमीन पर मालिकाना हक देने से जुड़ा विधेयक भी पेश किया जाएगा। विकास और पंचायत मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले इस विधेयक के तहत राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक देने का प्रस्ताव करेगी, जो लंबे समय से सरकार की पहल का हिस्सा रहा है।