Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Winter Session: “डीएपी खाद पर…”, हुड्डा ने सत्र में सीएम के जवाब पर जताई निराशा

Haryana Winter Session: “डीएपी खाद पर…”, हुड्डा ने सत्र में सीएम के जवाब पर जताई निराशा

BY: • LAST UPDATED : November 15, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Winter Session: हरियाणा विधानसभा के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम सैनी द्वारा दिया गया जवाब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पूरी तरह से निराशाजनक लगा। हुड्डा ने सैनी पर आरोप लगाया कि सीएम ने कांग्रेस द्वारा पूछे गए सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

CM Saini News: “चंडीगढ़ पर हरियाणा का…”, सीएम सैनी ने भगवंत मान पर साधा निशाना

 

Advertisement

सीएम का जवाब असंतोषजनक

हुड्डा ने विशेष रूप से डीएपी खाद की आपूर्ति की कमी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सीएम का जवाब इस मुद्दे पर पूरी तरह से असंतोषजनक था। उन्होंने कहा कि डीएपी आज भी किसानों के लिए उपलब्ध नहीं है, और आने वाले दिनों में यूरिया की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उनके अनुसार, भाजपा सरकार के दौरान थानों में खाद की बिक्री हो रही है, जो किसानों की स्थिति को और भी खराब कर रही है।

विधानसभा भवन को लेकर की टिप्पणी

कांग्रेस नेता हुड्डा ने चंडीगढ़ के विधानसभा भवन के विस्तार को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने पंजाब के नेताओं द्वारा इस निर्माण के विरोध पर कहा कि हरियाणा के हक की मांग को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए। हुड्डा ने यह भी कहा कि उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं।

हरियाणा को उसका हक का पानी मिले, हिंदी भाषी क्षेत्र का मुद्दा हल हो और तब वे इसके बारे में विचार करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि नए विधानसभा भवन की बजाय मौजूदा भवन का विस्तार किया जाए। हुड्डा ने सवाल उठाया कि 12 एकड़ भूमि हरियाणा सरकार क्यों दे रही है, जबकि चंडीगढ़ का 40% हिस्सा हरियाणा का है और पंजाब इसे दबाकर बैठा है।

बीजेपी को लिया आड़े हाथों

हुड्डा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया, जबकि हरियाणा में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष अभी तक नहीं बना है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष तय हो जाएगा।

Haryana News: “महिलाओं के लिए…”, यूपी की महिला आयोग के बयान पर हरियाणा की रेनु भाटिया ने जताई सहमति