Inkhabar Haryana, Julana News: हरियाणा के जींद के जुलाना में नगरपालिका चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट की जीत के लिए प्रचार करने रविवार को पहुंची राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने परशुराम धर्मशाला में आयोजित जनसभा में लोगों से अपील की कि वें जुलाना में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे और केंद्र – प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए जुलाना विधायक विनेश फोगाट पर भी तगड़ा निशाना साधा।
विनेश ने गलत कहानी बनाई- रेखा शर्मा
बता दें कि, बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते वक्त राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने जुलाना विधायक विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गलत कहानी बनाई और अपने फायदे के लिए यूज किया। जिसके बाद वह चुनाव जीत जुलाना से विधायक बन गई। अगर मैं पहले आ जाती तो फिर वो यहां से नहीं जीत पाती। उन्होंने कहा कि अब जनता बहकावे में नहीं आएगी। रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे रात 12 बजे भी लोगों से मिलते हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं।
भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट की अपील
कार्यक्रम में रेखा शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजय के लिए वोट की अपील की। इस दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। रेखा शर्मा ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर मंत्री और सांसद को चुनाव में विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।