Advertisement
Advertisement
होम / Karnal News: रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल का कहना आचार चुनाव संहिता का अच्छी तरह पालन हों

Karnal News: रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल का कहना आचार चुनाव संहिता का अच्छी तरह पालन हों

BY: • LAST UPDATED : September 4, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Karnal News: करनाल के  इंद्री क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता का अच्छी तरह से पालना करें। किसी भी ढंग से आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन ना करें वरना उल्लघंन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर  को लेकर प्रशासन ने  जगह निर्धारित कर दिये हैं।

नगरपालिका इन्द्री की सीमा में स्थान निर्धारित

बता दें कि रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने कहा हैं कि नगरपालिका इन्द्री की सीमा में राजनीतिक दल अनाज मंडी इंद्री व अनाज मंडी ब्याना तथा स्टेडियम ग्राउंड कलरी जागीर, स्टेडियम ग्राउंड गढ़ी जाटान, स्टेडियम ग्राउंड गढ़ी बीरबल नजदीक पावर हाउस ग्रामीण क्षेत्र की रैलियों के लिए जगह पक्की कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका इंद्री की सीमा में होर्डिंग व पोस्टर के लिए बस स्टैंड नजदीक पोस्ट ऑफिस,नजदीक पुराना पटवार खाना, नजदीक सिविल हॉस्पिटल चौक, नजदीक वाल्मीकि चौक, गोल मार्किट नगर पालिका, नजदीक शनि मंदिर एमआईटीसी ड्रेन, प्राथमिक पाठशाला के पास वार्ड नं 05 रामगढ़ छानो में जगह पक्की कर ली गई हैं।

Haryana News:रानी लक्ष्मी बाई शाखा द्वारा विक्टर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

Advertisement

होर्डिंग्स और बैनर खुखनी गांव के पास लगेगें

बता दें कि रिटर्निंग अधिकारी ने कहा हैं  कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में होर्डिंग्स, फैलक्स  और बैनर के लिए गांव खुखनी में स्वास्थ्य केन्द्र के पास, हनौरी में बस स्टैण्ड के पास, नठौडी में ग्राम सचिवालय के पास, कलसौरा में बस स्टैण्ड के पास,शेरगढ खालसा में मेन सडक़ चौक के पास,  सातडी में ग्राम सचिवालय चौक, कांदराबाद में बस स्टैण्ड के पास, बुढनपुरा बांगर में बस स्टैण्ड के पास चौक, कैहरबा में मेन सडक़ चौक पर,  बीड भादसो में जरनल चौपाल के पास, खेडा में सामुदायिक केन्द्र व पंचायत घर के पास, इस्लामनगर में पार्क के पास, कलरी जागीर में गुरूद्वारा के पास चौक, धुमसी में स्कूल मोड पर, पटहेडा में पशु अस्पताल के पास, जैनपुर साधान में ग्राम सचिवालय के सामने, कलरा जागीर में एससी चौपाल के पास, शेखपुरा खादर में स्कूल के पास चौक पर,  छपरियों में बीसी चौपाल के पास, मनोहर पुर में मेन सडक चौक पर, मुरादगढ, सामुदायिक केन्द्र चौक पर, गढपुर खालसा में मेन सडक़ चौक पर, हैबतपुर में जरनल चौपाल के पास स्थान निर्धारित किए गए हैं।