Advertisement
Advertisement
होम / Kiran Chaudhary: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का  हुड्डा पर कटाक्ष, कहा – “वो तो शुरू से हमारे साथ हैं”

Kiran Chaudhary: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का  हुड्डा पर कटाक्ष, कहा – “वो तो शुरू से हमारे साथ हैं”

BY: • LAST UPDATED : February 26, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Kiran Chaudhary: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला बोला है। इस बार किरण चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हुड्डा को भाजपा में लाने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वह तो शुरू से ही भाजपा के साथ हैं और उनका ही काम कर रहे हैं। चौधरी ने इस पर व्यंग्य करते हुए कहा कि इसके लिए वह हुड्डा का आभार भी जताती हैं।

हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर तंज

भिवानी में अपनी कोठी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की स्थिति और हुड्डा की भूमिका पर करारा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब तक यह बाप-बेटा (भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा) कांग्रेस में बैठे हैं, तब तक पार्टी को उभरने नहीं देंगे। इनको देखकर दूसरे लोग भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस को खत्म करने की यह सबसे अच्छी रणनीति है।

कांग्रेस की स्थिति पर निशाना

किरण चौधरी ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है और जो भी नेता पार्टी में हैं, वह जनहित के कार्यों के लिए दूसरी जगह तलाश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार तो है, लेकिन अगली बार वहां भी पार्टी हार जाएगी।

Advertisement

दिल्ली नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के सफाए का ज़िक्र करते हुए उन्होंने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस खत्म हो चुकी है, अब हरियाणा में भी निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

हुड्डा पर भाजपा के साथ होने का आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़ोली और पूर्व मंत्री जेपी दलाल द्वारा हुड्डा को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण देने पर किरण चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हुड्डा को भाजपा में लाने की ज़रूरत ही नहीं है, क्योंकि वह पहले से ही भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा तो हमारे साथ हैं और हमारा ही काम कर रहे हैं। इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की बात

किरण चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की और कहा कि बीमा कंपनियों द्वारा किसानों की मुआवजा राशि 90% तक कम करने का मुद्दा वह मुख्यमंत्री के सामने उठाएँगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार इस समस्या का जल्द समाधान निकालेगी।