हरियाणा में इस बार बर्बाद फसलों के बीमा मुआवजे में भारी कटौती हुई है। जहां पिछले साल 2500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था, वहीं इस बार सिर्फ 250 करोड़ रुपये जारी किए गए। इस मुद्दे पर जब मंत्री कृष्ण बेदी से सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले तो इस पर अनभिज्ञता जताई, फिर कहा कि बीमा कंपनियां मुआवजा देती हैं, सरकार डबल करके थोड़ी देगी। जब उन्हें याद दिलाया गया कि उनके ही पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने इस मुद्दे को उठाया था, तब उन्होंने सफाई दी कि सरकार ने सभी किसानों को बीमा योजना से जोड़ा है और यह पूरी प्रक्रिया बीमा कंपनियों के अधीन है।
जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा में शामिल होने के निमंत्रण पर सवाल किया गया, तो बेदी पहले तो इससे पूरी तरह अनजान दिखे। उन्होंने पूछा कि किस प्रदेश अध्यक्ष ने हुड्डा को बुलाया है? जब उन्हें याद दिलाया गया कि यह बयान मोहन लाल बड़ौली ने दिया है, तो वे बोले कि अगर हुड्डा भाजपा में आते हैं तो मैं भी अध्यक्ष के साथ उनका स्वागत करूंगा।
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत के दावे पर कृष्ण बेदी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दीपेन्द्र हुड्डा जैसे जीतने लगे तो हम खाम खां ध्याड़े भर रे सां।” उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा के साथ है और हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनेगी।
दिल्ली में कांग्रेस की हार के सवाल पर कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस का अब कोई नाम लेने वाला नहीं बचा, कांग्रेस में भगदड़ मची है, बवानीखेड़ा से भी कोई विकेट गिर सकता है। लेकिन जब कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हंसते हुए इसे टाल दिया और कहा कि मुझे अपनी परफॉर्मेंस का नहीं पता, दूसरों की क्या बताऊं?