Advertisement
Advertisement
होम / Krishan Bedi: बवानीखेड़ा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किया भाजपा की जीत का दावा, पर कई सवालों से दिखें अनजान 

Krishan Bedi: बवानीखेड़ा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किया भाजपा की जीत का दावा, पर कई सवालों से दिखें अनजान 

BY: • LAST UPDATED : February 25, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Krishan Bedi: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी बवानीखेड़ा में विधायक कपूर वाल्मीकि के भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनावों में भाजपा की भारी जीत का दावा किया और कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी के हंसते चेहरे के साथ हैं। हालांकि, जब किसानों के मुआवजे, मंत्रियों की परफॉर्मेंस और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा में दिए गए निमंत्रण पर सवाल किए गए, तो वे अनजान नजर आए।

फसलों के मुआवजे के सवाल पर बचाव में उतरे

हरियाणा में इस बार बर्बाद फसलों के बीमा मुआवजे में भारी कटौती हुई है। जहां पिछले साल 2500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था, वहीं इस बार सिर्फ 250 करोड़ रुपये जारी किए गए। इस मुद्दे पर जब मंत्री कृष्ण बेदी से सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले तो इस पर अनभिज्ञता जताई, फिर कहा कि बीमा कंपनियां मुआवजा देती हैं, सरकार डबल करके थोड़ी देगी। जब उन्हें याद दिलाया गया कि उनके ही पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने इस मुद्दे को उठाया था, तब उन्होंने सफाई दी कि सरकार ने सभी किसानों को बीमा योजना से जोड़ा है और यह पूरी प्रक्रिया बीमा कंपनियों के अधीन है।

हुड्डा को भाजपा में बुलाने के सवाल पर असमंजस

जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा में शामिल होने के निमंत्रण पर सवाल किया गया, तो बेदी पहले तो इससे पूरी तरह अनजान दिखे। उन्होंने पूछा कि किस प्रदेश अध्यक्ष ने हुड्डा को बुलाया है? जब उन्हें याद दिलाया गया कि यह बयान मोहन लाल बड़ौली ने दिया है, तो वे बोले कि अगर हुड्डा भाजपा में आते हैं तो मैं भी अध्यक्ष के साथ उनका स्वागत करूंगा।

Advertisement

दीपेन्द्र हुड्डा पर ठेठ हरियाणवी में कटाक्ष

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत के दावे पर कृष्ण बेदी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दीपेन्द्र हुड्डा जैसे जीतने लगे तो हम खाम खां ध्याड़े भर रे सां।” उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा के साथ है और हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनेगी।

मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर चुप्पी

दिल्ली में कांग्रेस की हार के सवाल पर कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस का अब कोई नाम लेने वाला नहीं बचा, कांग्रेस में भगदड़ मची है, बवानीखेड़ा से भी कोई विकेट गिर सकता है। लेकिन जब कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हंसते हुए इसे टाल दिया और कहा कि मुझे अपनी परफॉर्मेंस का नहीं पता, दूसरों की क्या बताऊं?