Inkhabar Haryana, Krishanlal Panwar: दिल्ली चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने जनता को धन्यवाद दिया और सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को बहुमत देकर साबित कर दिया कि देश की जनता पार्टी से संतुष्ट है। उन्होंने नवनियुक्त CM रेखा गुप्ता को बधाई दी और कहा कि दिल्ली में 11 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुए थे।
मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों के लिए 2500 रुपये देने का वायदा किया है, जिसे पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सीएम नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि जब उन्होंने यमुना के अंदर जाकर पानी पिया, तब लोगों को यह समझ आ गया कि केजरीवाल झूठ बोल रहे थे।
हाल ही में आयोजित DISHA कमेटी की राज्यस्तरीय बैठक में 67 विभागों पर चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि हरियाणा में 98% बिजली 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है और लाइन लॉस में भी भारी कमी आई है।
पंचायत विभाग के तहत पूरे प्रदेश में श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 250 गांवों में जिम लगाए गए हैं और 1000 गांवों में फिरनी को पक्का कर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। पशुधन को बढ़ावा देने के लिए नस्लों का सुधार किया जाएगा। अब तक 686 गौशालाएं रजिस्टर हो चुकी हैं। सरकार 500 गाय रखने वाली गौशालाओं को साढ़े 7 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाएगी। बछड़ों के लिए 15 रुपये, गायों के लिए 20 रुपये और नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन देने की योजना बनाई गई है।
निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए पवार ने कहा कि हाल ही में उन्होंने पुंडरी का दौरा किया, जहां बीजेपी निश्चित रूप से विजयी होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सुरजेवाला बीजेपी की प्रगति से असहज हैं। उन्होंने हुड्डा सरकार के दौरान अवैध माइनिंग के आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी सरकार ने इसे ऑनलाइन किया है। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट में 5000 करोड़ के घोटाले का कोई जिक्र नहीं था, लेकिन अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं।