Advertisement
Advertisement
होम / Kumari Selja: “नए साल में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प ले भाजपा सरकार”-  कुमारी सैलजा

Kumari Selja: “नए साल में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प ले भाजपा सरकार”-  कुमारी सैलजा

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
Inkhabar Haryana, Kumari Selja: नववर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार से अपील की कि वह जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प लें। कुमारी सैलजा ने कहा कि यातायात, पेयजल, सीवर, कचरा प्रबंधन और सड़कों की स्थिति जैसे बुनियादी मुद्दे प्रदेश में गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं। सरकार को इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना चाहिए।

जनता से किए वायदे भूली भाजपा सरकार

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार को “झूठी घोषणाओं और जुमलेबाजी” की सरकार करार देते हुए कहा कि यह सरकार वायदे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मांगों को लेकर किसानों से वायदे किए थे, लेकिन आज तक उन्हें पूरा नहीं किया गया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देना किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिसे सरकार को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

कचरा, ट्रैफिक और सीवर की समस्या बनी बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है। गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों में सफाई और कचरा प्रबंधन की स्थिति पर स्थानीय सांसद तक असंतोष जता चुके हैं। इसके बावजूद सरकार आंखें मूंदे बैठी है। कई शहरों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, और पीने के पानी की स्वच्छता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने चाहिए।

Advertisement

यातायात और सड़क सुरक्षा की अनदेखी

यातायात की समस्या पर चर्चा करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कोई ऐसा नगर नहीं है, जो यातायात जाम की समस्या से अछूता हो। ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित है, जिससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति भी दयनीय है। जर्जर सड़कों की मरम्मत पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों को मिले नववर्ष का तोहफा

कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों का आंदोलन सरकार की नीतियों पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने बताया कि 700 से अधिक किसान अपनी जान की कुर्बानी दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगे अब भी अधूरी हैं। नववर्ष के अवसर पर सरकार को एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा पूरा करना चाहिए और इसे किसानों के लिए नववर्ष का तोहफा बनाना चाहिए।

सरकार को वायदों पर अमल करने की जरूरत

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने वायदों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने नववर्ष पर सरकार से आग्रह किया कि वह जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का संकल्प ले और प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाए।