Inkhabar Haryana, Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में नेशनल हाइवे-9 (NH-9) पर दो स्थानों पर अंडरपास निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर बने कट के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि एनएच-9 स्टोन नंबर 132-133 के बीच माजरा रोड फतेहाबाद और हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700 पर अंडरपास बनाया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
जनता की मांग पर अंडरपास निर्माण का अनुरोध
सांसद कुमारी सैलजा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि फतेहाबाद जिले के कुछ गांवों के सरपंचों और प्रमुख नागरिकों ने उनसे मिलकर एनएच-9 के माजरा रोड फतेहाबाद पर अंडरपास निर्माण की मांग की थी। यह मार्ग फतेहाबाद शहर से जुड़ने का सबसे नजदीकी रास्ता है और इस पर लगभग 17 गांव पड़ते हैं। इस सड़क पर एक कट बना हुआ है, जहां अंडरपास न होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे कई लोगों की जान जा चुकी है, और यातायात भी प्रभावित होता है।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद ने सुझाव दिया कि इस कट को आरजी तौर पर बंद करते हुए एक अंडरपास बनाया जाए, जिससे फसल कटाई के समय किसानों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। इसी तरह, हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग उठाई गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700 पर एक अंडरपास बनाया जाए। इस स्थान पर एक लिंक रोड नई अनाजमंडी से दौलतपुर-हिजरावा कलां की ओर जाती है, जिससे 15-20 गांव जुड़े हुए हैं। फसल कटाई के समय इस मार्ग पर भारी भीड़ रहती है, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यहां अंडरपास बनाना बेहद जरूरी है।
रेलवे टाइमिंग में बदलाव की मांग
सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर कालांवाली क्षेत्र की जनता की समस्या को उठाया। उन्होंने आग्रह किया कि सुबह सिरसा की ओर जाने वाली एक ट्रेन का समय सुबह 8 बजे किया जाए, जिससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों और नौकरी-पेशा लोगों को सुविधा मिले।
उन्होंने बताया कि पहले बठिंडा से दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस सुबह 7:40 बजे कालांवाली आती थी, लेकिन अब उसका समय बदलकर सुबह 5:40 कर दिया गया है। इसी तरह, श्री गंगानगर-मेरठ एक्सप्रेस पहले सुबह 6:00 बजे कालांवाली आती थी, लेकिन अब उसका समय भी बदल दिया गया है। इससे लोगों को असुविधा हो रही है, क्योंकि इसके बाद दोपहर 1:30 बजे तक सिरसा जाने के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं होती।
बसों से यात्रा करना महंगा और समय लेने वाला है, क्योंकि वे अधिक दूरी तय करके जाती हैं और किराया भी दोगुना है। इसलिए, सांसद कुमारी सैलजा ने अनुरोध किया कि सुबह आने वाली किसी एक ट्रेन का समय सुबह 8 बजे किया जाए, जिससे विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को राहत मिले।
गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रमों में लेंगी भाग
- सांसद कुमारी सैलजा 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर भूना और फतेहाबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
- सुबह 11:00 बजे, वे संत श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला भूना में गुरु रविदास समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।
- दोपहर 1:00 बजे, वे संत श्री गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास समिति द्वारा पुरानी कचहरी, फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और हरसंभव समाधान के लिए प्रयासरत हैं। हाइवे पर अंडरपास निर्माण और रेलवे टाइमिंग में बदलाव की मांग को लेकर वे सरकार से सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा कर रही हैं।
Rohtak Crime News: धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, लोगों में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला