Inkhabar Haryana, Kumari Sheilja News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में डीएपी खाद के संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कृषि उत्पादन में आवश्यक योगदान देने वाले खाद की भारी कमी के कारण किसानों की परेशानी और कई जगहों पर खाद काले बाज़ार में खरीदने पर सरकार को घेरा है।
Kumari Sheilja News: “हरियाणा में हर माह…”, राज्य में कैंसर की समस्या पर सैलजा ने सरकार से की अपील
जानकारी के मुताबिक, कुमारी सैलजा ने कहा कि गेहूं और सरसों की बुवाई के समय में अगर समय पर डीएपी खाद नहीं मिली, तो इन फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में डीएपी की कमी का संकट गहरा गया है। हरियाणा में इस खाद की मांग में 90,000 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है, लेकिन आपूर्ति में कमी बनी हुई है।
सैलजा ने आरोप लगाया कि सरकार और अधिकारी एक-दूसरे को गुमराह कर रहे हैं। राज्य सरकार के मंत्री यह दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसानों के लंबे इंतजार और काले बाज़ार में खाद खरीदने की स्थिति से स्पष्ट है कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार को बयानबाजी से आगे बढ़कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
कुमारी सैलजा ने इस संकट के लिए केंद्र सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया, जो चुनावी राज्यों में डीएपी का अधिक आवंटन कर रही है, जिससे अन्य राज्यों में खाद की कमी और बढ़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर खाद की कमी नहीं है, तो हर जिले में लंबी-लंबी कतारें क्यों लगी हैं।
Kumari Sheilja News: “चंडीगढ़ में हरियाणा का हिस्सा…”, भुमि विवाद पर सैलजा ने जताई चिंता