Advertisement
Advertisement
होम / Kumari sheilja News:  सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, कहा-“खुद को ठगा सा महसूस …”

Kumari sheilja News:  सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, कहा-“खुद को ठगा सा महसूस …”

BY: • LAST UPDATED : October 24, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Kumari sheilja News:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने  बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है।  सरकार पर तंज कसते हुए कुमारी ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के  वादों पर  सवाल खड़े किए और उनकी घोषणा को झूठा बताया है।  सैलजा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती तो जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

बीजेपी सरकार वादों पर अडिग नहीं

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि  खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशनधारक,  बीजेपी सरकार ने  इन पर कोई ध्यान नहीं दिया है अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती तो अब तक पेंंशन छह हजार रुपए प्रतिमाह देनी शुरू कर दी गर्ई होती। भाजपा अगर अपने वायदे पर अडिग है तो डीए को आधार मानते हुए वह बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 4500 रुपये प्रतिमाह कब करेगी।

कांग्रेस के वादे थे स्पष्ट

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट वायदा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशन 6,000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी। दूसरी ओर, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि वह सामाजिक पेंशन में वृद्धि के लिए एक वैज्ञानिक फॉर्मूले का उपयोग करेगी। इस तरह की घोषणाओं से यह स्पष्ट है कि भाजपा केवल बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को गुमराह कर रही है।

कर्मचारियों का डीए पर की बात

बता दें कि,  सैलजा ने प्रदेश सरकार के उस दावे पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि दिवाली के तोहफे के रूप में कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने पूछा कि अगर सरकार डीए को आधार मानकर पेंशन में वृद्धि करती है, तो पेंशन की राशि कम से कम 4,500 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए।