Inkhabar Haryana, Manohar Lal Khattar: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एनटीपीसी और एनएचपीसी के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प बात साझा की, जो बिजली के महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
रिश्ते से पहले लड़कीवाले पूछतें ये बात
खट्टर ने कहा कि जब हम गांव में रहते थे, तब बिजली नहीं आती थी। आजादी के कई सालों बाद गांवों में बिजली आई, लेकिन अब स्थिति इतनी बदल चुकी है कि जब कोई लड़की का रिश्ता लेकर जाता है तो सबसे पहले यह सवाल पूछा जाता है कि क्या आपके गांव में 24 घंटे बिजली आती है? अगर जवाब न होता है तो रिश्ता नहीं किया जाता।
बिजली शरीर रूपी आत्मा
खट्टर ने यह भी कहा कि अब लोग उसी गांव में शादी करना पसंद करते हैं, जहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है। अपने संबोधन में खट्टर ने बिजली की तुलना आत्मा से की और कहा कि बिजली शरीर रूपी आत्मा है। जैसे आत्मा शरीर की जान होती है, वैसे ही बिजली समाज की जान है।