Inkhabar Haryana, Mohanlal Badoli: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में संकल्प पत्र को प्रेस के सामने रखा। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , निकाय चुनाव संकल्प समिति के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , राज्य मंत्री राजेश नागर, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी और जिला अध्यक्ष समेत तमाम गणमान्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Kosli News: कोसली में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी, DTP ने फिर चलाया पीला पंजा
संकल्प पत्र को लेकर भाजपा का विजन
पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और जनता ने उन पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ के मेले में रिकॉर्ड तोड़ 66 करोड लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है और ऐसा पहली बार हुआ है।
निकाय चुनाव में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार- बडौली
बडौली ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जनता पहले से ही ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को लेकर मन बना चुकी है और आप प्रदेश भी तीन गुना गति से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए हमने संकल्प पत्र तैयार करते हुए संकल्प लिया है जिसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो पर आउट किया है इस तरह निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी।