Inkhabar Haryana, Nitisen Bhatia: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर छापा मारा। यह छापेमारी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक जमीन विवाद से जुड़े मामले में की गई। इस दौरान भाजपा के पानीपत से मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया भी मौके पर मौजूद थे।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित पांवटा साहिब की एक फार्मास्युटिकल फर्म की जांच कर रहा है। जांच के तहत ED ने सिरमौर जिला प्रशासन से फर्म और उससे जुड़े अन्य पांच व्यक्तियों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा था। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा माना जा रहा है, जिसे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत जांचा जा रहा है।
कई संपत्तियों पर मांगी गई जानकारी
7 दिसंबर 2024 को सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक नोटिस भेजा गया था। इसमें विदित हेल्थकेयर नामक फार्मा कंपनी और उससे जुड़े व्यक्तियों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया था। इसमें नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया और उनकी पत्नी महक भाटिया की संपत्तियों की जानकारी भी शामिल थी।
नीरज भाटिया पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले केंद्रीय नारकोटिक्स टीम नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार कर चुकी है। उन पर फार्मास्युटिकल कंपनी से जुड़े अनियमितताओं के आरोप लगे थे। अब ED की जांच इस मामले को और विस्तार से खंगाल रही है, जिससे कई नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।राजस्व अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फर्म के पास खसरा नंबर 149 पर 6.04 बीघा जमीन है, जो नीरज भाटिया के नाम दर्ज है। इसके अलावा, भाजपा नेता नवीन भाटिया के नाम पर भी दो अन्य संपत्तियां पंजीकृत हैं। इनमें किशनपुरा गांव में 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन शामिल है।
ED की जांच जारी
ED इस मामले में लगातार जांच कर रही है और कई अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। माना जा रहा है कि इस रेड से जुड़े और भी नए तथ्यों का खुलासा हो सकता है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं और क्या यह किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।