Advertisement
Advertisement
होम / OP Dhankhar Son Marriage: ओमप्रकाश धनखड़ के परिवारिक समारोह में दिखी ‘सियासी कैमिस्ट्री’, बीजेपी नेताओं के बीच हुड्डा की मौजूदगी ने किया सबको हैरान

OP Dhankhar Son Marriage: ओमप्रकाश धनखड़ के परिवारिक समारोह में दिखी ‘सियासी कैमिस्ट्री’, बीजेपी नेताओं के बीच हुड्डा की मौजूदगी ने किया सबको हैरान

BY: • LAST UPDATED : March 4, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, OP Dhankhar Son Marriage: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के छोटे बेटे आशुतोष धनखड़ और पटियाला हाउस कोर्ट के सेशन जज सुरेंद्र सिंह राठी की बेटी रिया राठी के शुभ विवाह का भव्य आयोजन ICAR – IASRI, पूसा, नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। यह समारोह न केवल एक पारिवारिक आयोजन था बल्कि इसमें सियासी हलकों में हलचल मचाने वाली एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली।

हुड्डा की मौजूदगी ने बढ़ाई चर्चा

विवाह समारोह में बीजेपी और केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी स्वाभाविक थी, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति ने बटोरीं। कांग्रेस के दिग्गज नेता का इस समारोह में शामिल होना राजनीतिक गलियारों में कई अटकलों को जन्म दे गया। हुड्डा की भाजपा नेताओं के साथ सहजता और गर्मजोशी से हुई बातचीत ने इसे केवल एक पारिवारिक मुलाकात मानने वालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। राजनीति में रिश्तों का जुड़ना कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसे आयोजनों में नेताओं की मौजूदगी हमेशा संकेत छोड़ जाती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मोहनलाल बडौली और अन्य नेता के साथ बैठे हुए

भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मोहनलाल बडौली और अन्य नेता के साथ बैठे हुए

राजनीति से इतर दिखा बड़ा सियासी जमावड़ा

इस विवाह समारोह में भाजपा के बड़े चेहरे शामिल हुए, जिनमें—

Advertisement

  • जेपी नड्डा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा)
  • अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री)
  • राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
  • धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)
  • मनोहर लाल (केंद्रीय ऊर्जा मंत्री)
  • रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री, दिल्ली)
  • संजीव बाल्याण (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
  • मोहनलाल बड़ोली (हरियाणा भाजपा अध्यक्ष)
  • कैप्टन अभिमन्यु (पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा)
  • सुभाष बराला (पूर्व भाजपा अध्यक्ष)
  • अरविंद शर्मा (कैबिनेट मंत्री, हरियाणा)
  • जेपी दलाल (कृषि मंत्री, हरियाणा)
Advertisement