Advertisement
Advertisement
होम / PM Modi Rally: पीएम मोदी की आज कुरुक्षेत्र में रैली, जोरो पर तैयारियाँ, कई किलोमीटर तक सुरक्षा अलर्ट

PM Modi Rally: पीएम मोदी की आज कुरुक्षेत्र में रैली, जोरो पर तैयारियाँ, कई किलोमीटर तक सुरक्षा अलर्ट

BY: • LAST UPDATED : September 14, 2024

संबंधित खबरें

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री मोदी की आज कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में होने वाली रैली को लेकर शहर और रैली स्थल को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। रैली स्थल से दो किलोमीटर दूर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसे लेकर एडीजीपी अंबाला रेंज सिबाज कविराज, पुलिस और लोक व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) एडीजीपी संजय कुमार ने रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल पर कई सुरक्षा बल तैयार किए गए है। रैली स्थल के अंदर और बाहर भी अनेको सुरक्षा के घेरे बनाए गए है। सप्ताह भर से रैली स्थल को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले रखा है। एंटी बम दस्ता व डॉग स्क्वॉड की टीमें रैली स्थल व आसपास के होटल, सराय, यात्री निवास व धर्मशालाओं की जांच कर रही हैं।

सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

एसपीजी ने रैली स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है। बिना अनुमति और जांच के किसी को भी रैली में आने की अनुमति नहीं दी गई है। रैली में काले रंग के कपड़े, पेन और महिला पर्स ले जाने की इजाज़त नहीं होगी। इसके अलावा पुलिस, अर्धसैनिक बल के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जिला कुरुक्षेत्र से जुड़ने वाले सभी संपर्क रास्तो को कल रात से ही बंद कर दिया गया है। हर एक एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात है।

Advertisement

Haryana Assembly Election: बल्लभगढ़ विधानसभा से शारदा राठौड़ के टिकट कटने पर स्थानीय जनता खफा