Advertisement
Advertisement
होम / PM Narendra Modi on Operation Sindoor: “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया”- पीएम मोदी

PM Narendra Modi on Operation Sindoor: “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया”- पीएम मोदी

BY: • LAST UPDATED : May 22, 2025
Inkhabar Haryana, PM Narendra Modi on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल निष्पादन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के देशनोक में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले का जवाब और भी ज्यादा ताकत से देगा।

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया

अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने बेहद तीखे और भावनात्मक शब्दों में की। उन्होंने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज वो अपने घरों में पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं, प्रधानमंत्री ने बताया कि हमले के तुरंत बाद भारत सरकार ने सेना को पूरी तरह से खुली छूट दी थी। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दिया और उन्होंने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक संदेश था कि भारत अब हर कतरे का हिसाब करेगा।

सीधी लड़ाई में हमेशा मात खाता है पाकिस्तान

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में कभी नहीं जीत सका। जब भी सीधी लड़ाई हुई है, पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। इसलिए अब वो आतंकवाद को हथियार बनाता है। लेकिन भारत अब इस छद्म युद्ध की रणनीति को समझ चुका है और उसी के अनुरूप कार्रवाई कर रहा है।

Advertisement

‘न ट्रेड, न टॉक – सिर्फ POK की बात होगी’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब न कोई बातचीत होगी, न व्यापार। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब न ट्रेड होगा, न टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की होगी। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की गीदड़ भभकियों को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत अब डरने वाला नहीं है।