Advertisement
Advertisement
होम / Politics News: एक भी टिकट न मिली तो कड़ा फैसला लेगा ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण्ण समाज का उम्मीदवार बनाने की मांग

Politics News: एक भी टिकट न मिली तो कड़ा फैसला लेगा ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण्ण समाज का उम्मीदवार बनाने की मांग

BY: • LAST UPDATED : September 9, 2024

संबंधित खबरें

Politics News: करनाल में रावर रोड पर एक कार्यालय में ब्राह्मण समाज की मीटिंग हुई। मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। बैठक में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान करनाल सीट ब्राह्मण समाज से छीनने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही चेताया कि अगर विधानसभा चुनाव में करनाल संसदीय क्षेत्र में अगर एक भी उम्मीदवार ब्राह्मण समाज से नहीं बनाया गया तो समाज कड़ा फैसला लेगा।

पिछले लोकसभा चुनाव में हुआ अन्याय

ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि करनाल संसदीय क्षेत्र में 3.5 लाख ब्राह्मण मतदाता हैं। 2024 से पहले ब्राह्मण समाज को कांग्रेस ने हमेशा सम्मान देने का काम किया, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अन्याय किया गया। इस अनदेखी से ब्राह्मण समाज आहत है। करनाल और पानीपत में 9 विधानसभा सीटों में से सात जनरल सीटे हैं। इनमें से किसी भी सीट पर कांग्रेस ब्राह्मण्ण समाज का उम्मीदवार बनाए। ब्राह्मण समाज का अपमान हुआ तो कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

कई दिगज रहे शामिल

ब्राह्मण समाज को राजनीति से दूर करने का प्रयास करने वाले दल कभी सफल नहीं हो सकते। इस अवसर पर गौरव शर्मा करनाल, परमजीत भारद्वाज करनाल, विनोद शर्मा अमृतपुर कलां, प्रवीण शर्मा खोरा खेड़ी संजय शर्मा कालरम व सुशील शर्मा महमदपुर नरेश शर्मा व अभिषेक शर्मा करनाल व राजबीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Missing Person: राणासर राजस्थान से 5 दिन पहले चला युवक घर नहीं लौटा, परिजनों ने थाने में दी शिकायत

Advertisement

लेटेस्ट खबरें