Politics News: डा. विजेंद्र सिंह अहलावत पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। चेतन वर्मा प्रधान बार एसोसिएशन लुधियाना को वाइस चेयरमैन एवं करमजीत सिंह चौधरी एडवोकेट राजपुरा को मानद सचिव नियुक्त किया गया है। बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के एडिशनल सेक्रेटरी मलकीत सिंह ने बताया कि भारत में अधिवक्ताओं के सर्वोच्च निकाय बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी बैठक में इस आशय का एक प्रस्ताव पारित किया।
रोहतक बार के महासचिव दीपक हुड्डा ने डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि रोहतक बार में डॉ विजेंद्र सिंह हुड्डा का समारोह पूर्वक स्वागत किया जाएगा। डॉ. अहलावत ज़िला बार एसोसिएशन रोहतक के आजीवन सदस्य हैं। जब वर्ष 2017 में प्रथम बार चेयरमैन बने तब उनके नाम रोहतक बार के सदस्य के रूप का बार काउंसिल का प्रथम चेयरमैन बनने का रिकार्ड भी है। वह 1995-2000 तक रोहतक जिला परिषद के सदस्य भी रहे हैं। डॉ. बिजेंद्र सिंह अहलावत दूसरी बार चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे। वह पहले 2017 -2019 तक बार काउंसिल पंजाब हरियाणा के चेयरमैन रहे और वर्ष 2008-09 में वॉइस चेयरमैन के रूप में कार्य किया। डॉ. अहलावत ने 2009-14 तक हरियाणा के उप महाधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया है।
बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के एडिशनल सेक्रेटरी मलकीत सिंह ने बताया कि पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत एक वैधानिक निकाय है और इसके अन्तर्गत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में एक लाख पचास हजार के लगभग वकील नामांकित हैं। इसका मुख्य कार्य अधिवक्ताओं का नामांकन करना, अनुशासनात्मक कार्रवाई करना, सेमिनार/सम्मेलन आयोजित करना, बार एसोसिएशनों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, मृत अधिवक्ताओं के परिवार को चिकित्सा और वित्तीय सहायता प्रदान करना है।