Inkhabar Haryana, Saini Oath Ceremony: बीजेपी सरकार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद पार्टी में खुशी का महौल है। वहीं सीएम पद के शपथ ग्रहण के दिन का भी ऐलान हो चुका है। शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने युवाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होनें कहा है कि जब तक वो 25 हजार युवाओं को नौकरी नहीं दे देते तब तक सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण नहीं करेगें।
जानकारी के लिए बता दें कि, नायब सिंह सैनी ने कहा है कि वे पहले 25,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर देंगे और फिर शपथ लेंगे। हालांकि, इन नौकरियों के नतीजे आज जारी किए जाएंगे और इसके साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख भी घोषित की जाएगी। दरअसल, सैनी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि 25,000 युवाओं की भर्ती का परिणाम आचार संहिता के कारण लंबित है। चुनाव परिणाम आने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। उसके बाद ही भाजपा नई सरकार बनाएगी।
बता दें कि, नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी को सत्ता सौंपने के लिए प्रदेश की जनता का आभार भी जताया। सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की पिपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडियों का दौरा किया। हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में वे लाडवा सीट से जीते थे। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे के अनुसार नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले करीब 25 हजार पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।