Inkhabar Haryana, Shamsher Singh Gogi on Rahul Gandhi Haryana Visit: हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। आगामी 4 जून को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे हरियाणा में संगठनात्मक बदलावों और विस्तार को लेकर अहम बैठक करेंगे। इस बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने संगठन को लेकर बेबाक बयान देकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।
गोगी ने स्पष्ट किया कि वह भी 4 जून को राहुल गांधी से मिलने चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने संगठन की वर्तमान स्थिति पर तीखा तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि अगर दूध की रखवाली बिल्ली को बिठा दोगे, तो दूध थोड़ी बचेगा।” गोगी का यह बयान सीधे-सीधे उन नेताओं पर निशाना था, जो पार्टी के भीतर रहकर उसे कमजोर कर रहे हैं।
शमशेर सिंह गोगी ने बिना नाम लिए कुछ कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि वे पहले भी पार्टी को नुकसान पहुंचा चुके हैं और आज भी वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं के नाम लेना ठीक नहीं, जनता भी समझ रही है और नेता भी, लेकिन फिर भी वे पीछे नहीं हट रहे हैं। अभी भी उनका ठेका पूरा नहीं हुआ जो लिया था। उनका इशारा उन नेताओं की ओर था, जो निजी हितों के लिए पार्टी के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
गोगी ने राहुल गांधी के संगठन विस्तार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जैसा उन्होंने गुजरात में किया, वैसा ही अब हरियाणा और मध्यप्रदेश में भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गंभीरता से संगठन पर काम कर रहे हैं, ऑब्जर्वर की सूची भी आ चुकी है। मुझे लगता है 4 जून की मीटिंग में सबसे पहले जिला प्रधान बनने को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि नया जिलाध्यक्ष ऐसा हो जो सच्चा कांग्रेसी हो और ‘मैं’ की भावना उसमें कम से कम हो। ऐसे लोगों को जिम्मेदारी मिले जो संगठन और पार्टी के लिए समर्पित हों, केवल अपने रिश्तेदारों और परिवार तक सीमित न रहें। पैसे आदमी की तलाश करनी पड़ेगी।
उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में स्लीपर सेल मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके फॉलोअर हूं। जो उन्होंने कहा, वह सच है। पार्टी के भीतर ऐसे लोग हैं जो भीतर ही भीतर उसे खोखला कर रहे हैं।