Inkhabar Haryana, Shruti Chaudhary: हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने आज भिवानी में अपने निवास पर जनता से मुलाक़ात की और इस दौरान मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हरियाणा का पानी रोकने को लेकर तीखा हमला बोला। इसके साथ ही कांग्रेस की आंतरिक स्थिति पर भी कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसे।
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी और सेना की तारीफ़
श्रुति चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण अभियान था, जिसमें भारत की सेना ने प्रधानमंत्री मोदी के मज़बूत नेतृत्व में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। उन्होंने खासतौर पर सेना की दो महिला अधिकारियों की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि ये भारत की शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक है। ये भावनात्मक ऑपरेशन था, सेना ने पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को खत्म कर गर्व का क्षण दिया।
भगवंत मान पर फूटा गुस्सा
हरियाणा और पंजाब के बीच पानी के मुद्दे पर श्रुति चौधरी ने भगवंत मान सरकार को गैर-जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि उन्होंने जल बंटवारे के नियमों का उल्लंघन कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ा है।भगवंत मान की सरकार ने लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया, हरियाणा को उसका हक़ जल्द मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार सक्रियता से काम कर रही है और अगले 8-10 दिनों में प्रदेश को उसका हक़ का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
कांग्रेस पर हमले, हुड्डा पर व्यंग्य
कांग्रेस की आंतरिक खींचतान और विपक्ष की भूमिका पर श्रुति चौधरी ने खुलकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका तक नहीं निभा पा रही। भूपेन्द्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर हुड्डा कांग्रेस को मज़बूती दे पाते, तो पार्टी लगातार तीन हार न झेलती। मैं सही पार्टी में हूँ, जहाँ मेहनत करने वालों को सम्मान और ज़िम्मेदारी मिलती है। किरण चौधरी द्वारा हुड्डा पर लगाए गए भाजपा से मिलीभगत के आरोपों को लेकर उन्होंने सहमति जताई और मुस्कराते हुए कहा कि शायद किरण जी सही कहती हैं। हालांकि जब राव दानसिंह पर सवाल पूछा गया, तो श्रुति चुप्पी साध गईं।
भाजपा नेता के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया