होम / Shruti Choudhary: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को “पिता-पुत्र की पार्टी” करार देते हुए हुड्डा पर साधा निशाना

Shruti Choudhary: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को “पिता-पुत्र की पार्टी” करार देते हुए हुड्डा पर साधा निशाना

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024
विनोद लांबा, दिल्ली

Inkhabar Haryana, Shruti Choudhary: पीएम नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर हरियाणा के करनाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणियां करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।

कांग्रेस पर निशाना

श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को “पिता-पुत्र की पार्टी” करार देते हुए कहा कि पार्टी का नेतृत्व अब केवल व्यक्तिगत हितों तक सीमित रह गया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब सही दिशा में काम नहीं कर रही है, जिसके चलते जनता ने उसे विपक्ष में बैठा दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सही रास्ते पर चलती तो आज इतने वरिष्ठ नेता पार्टी को क्यों छोड़ रहे हैं, खासकर वे नेता जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पार्टी के लिए समर्पित की। कांग्रेस केवल आपसी खींचतान में उलझी रहती है और जनता के मुद्दों से बहुत दूर हो चुकी है। यही कारण है कि कांग्रेस आज अपने फैसले सही समय पर नहीं ले पाती। श्रुति चौधरी ने कांग्रेस द्वारा अब तक नेता प्रतिपक्ष न चुन पाने पर भी सवाल उठाए और इसे पार्टी की असफलता का परिचायक बताया।

किसानों के मुद्दे पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने हरियाणा को देश का पहला ऐसा राज्य बताया जहां 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाता है।

उन्होंने कहा, “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए। प्रदेश सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।”

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों पर चर्चा

श्रुति चौधरी करनाल में कर्ण कमल कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए आई थीं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत में एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की रणनीति बनाई जा रही है।