Inkhabar Haryana, Shruti Choudhary: पीएम नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर हरियाणा के करनाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणियां करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।
श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को “पिता-पुत्र की पार्टी” करार देते हुए कहा कि पार्टी का नेतृत्व अब केवल व्यक्तिगत हितों तक सीमित रह गया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब सही दिशा में काम नहीं कर रही है, जिसके चलते जनता ने उसे विपक्ष में बैठा दिया है।
किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने हरियाणा को देश का पहला ऐसा राज्य बताया जहां 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाता है।
श्रुति चौधरी करनाल में कर्ण कमल कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए आई थीं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत में एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की रणनीति बनाई जा रही है।