श्रुति चौधरी ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है और जो कंपनी सबसे कम बोली लगाती है, उसे ही टेंडर दिया जाता है। बचाए गए धन को जनता के हित में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सरकार की योजनाएं और अधिक प्रभावी बनती हैं।
कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में किसानों के समर्थन में किए गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी अपनी राजनीति बचाने में लगे हुए हैं। भाजपा सरकार न केवल किसानों के हित में खड़ी है, बल्कि ठोस कार्य भी कर रही है। हरियाणा ऐसा राज्य है जहां सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाता है।
बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर को पानीपत आगमन पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा की जनता में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पानीपत की धरती से महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करेंगे। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। मंत्री ने कहा कि महिलाएं इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी, और यह आयोजन हरियाणा के लिए गौरव का क्षण होगा।