Advertisement
Advertisement
होम / Shyam Singh Rana: यमुनानगर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया मेयर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कहा- “पूरे हरियाणा से सभी मेयर बीजेपी के बनेंगे” 

Shyam Singh Rana: यमुनानगर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया मेयर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कहा- “पूरे हरियाणा से सभी मेयर बीजेपी के बनेंगे” 

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Shyam Singh Rana: हरियाणा में नगर निगम चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यमुनानगर में बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति को और धार देने के लिए मेयर प्रत्याशी एवं पार्षदों के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की और पार्टी की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे हरियाणा में बीजेपी के मेयर चुने जाएंगे।

बीजेपी का मजबूत संगठन और विकास का वादा

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के कारण नगर निगम में भी बीजेपी के मेयर बनने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है, जिसके बल पर चुनावी जीत सुनिश्चित होगी। राणा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं।

उन्होंने अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ियों में जकड़कर लाने की घटना को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश की अपनी कानूनी व्यवस्थाएं होती हैं, लेकिन इस विषय पर गहराई से विचार करने की आवश्यकता है।

Advertisement

मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी की अपील

इस अवसर पर बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने कृषि मंत्री और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में यमुनानगर का संपूर्ण विकास किया जाएगा। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेताओं का दावा है कि यमुनानगर नगर निगम में बीजेपी का मेयर बनेगा और सभी 22 वार्डों में बीजेपी के पार्षद चुनाव जीतेंगे।