कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के कारण नगर निगम में भी बीजेपी के मेयर बनने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है, जिसके बल पर चुनावी जीत सुनिश्चित होगी। राणा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं।
उन्होंने अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ियों में जकड़कर लाने की घटना को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश की अपनी कानूनी व्यवस्थाएं होती हैं, लेकिन इस विषय पर गहराई से विचार करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने कृषि मंत्री और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में यमुनानगर का संपूर्ण विकास किया जाएगा। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेताओं का दावा है कि यमुनानगर नगर निगम में बीजेपी का मेयर बनेगा और सभी 22 वार्डों में बीजेपी के पार्षद चुनाव जीतेंगे।