Inkhabar Haryana, Shyam Singh Rana on Congress Ceasfire Question: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत की नीतियां और निर्णय किसी विदेशी दबाव या प्रभाव में नहीं होते, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार पूरी तरह सक्षम और आत्मनिर्भर तरीके से फैसले लेती है। यह बयान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में दिया।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद की पत्रकारों से बातचीत
रादौर नगरपालिका में पार्षदों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री राणा ने कहा कि भारत एक सशक्त लोकतंत्र है और जब दो देशों के बीच कोई विवाद होता है, तो कई बार कोई तीसरा देश मध्यस्थता की बात करता है। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि भारत किसी के दबाव में आता है या अपने निर्णयों में कमजोर पड़ता है। बैठक के दौरान राणा ने शहर के सर्वांगीण विकास पर भी गहन चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप में पूरा किया जाए।
भाखड़ डैम के पानी पर श्याम सिंह की प्रतिक्रिया
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को लेकर हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने के सवाल पर राणा ने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है और जो भी निर्णय अदालत द्वारा लिया जाएगा, हरियाणा सरकार उसे मानने को तैयार है। इसके साथ ही मंत्री राणा ने देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख रखता है और इस खतरे को जड़ से समाप्त करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है।
खेती-किसानी को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि इस बार का मौसम गेहूं की फसल के लिए काफी अनुकूल रहा, जिससे किसानों को अच्छी पैदावार और लाभकारी उत्पादन मिला है। उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी भलाई के लिए निरंतर काम कर रही है।