Inkhabar Haryana, Sirsa Municipal Election 2025: हरियाणा के सिरसा में निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और पूर्व विधायक गोपाल कांडा के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। दोनों ही नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्मा गया है।
गोकुल सेतिया का कांडा पर प्रहार
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पूर्व विधायक गोपाल कांडा पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें “नॉनसेंस आदमी” करार दिया। सेतिया ने कहा कि मैंने तो गीतिका को नहीं मारा। उनके इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। गोकुल सेतिया पहले भी गोपाल कांडा और उनके परिवार पर निशाना साध चुके हैं और अब निकाय चुनाव के दौरान यह टकराव और अधिक बढ़ गया है।
गोपाल कांडा का पलटवार
गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “बकवास आदमी” बताया। उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों में सिरसा में गोकुल सेतिया का आतंक था, लेकिन अब वे खुद वापस आ गए हैं और उन्होंने इस आतंक को खत्म कर दिया है। इसके अलावा, कांडा ने गोकुल सेतिया के परिवार पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके नाना, पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा ने 25 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद सिरसा का विकास नहीं किया।
अरोड़वंश धर्मशाला का मुद्दा भी उछला
राजनीतिक जंग के बीच अरोड़वंश धर्मशाला का मुद्दा भी उठाया गया। गोपाल कांडा ने दावा किया कि अरोड़ा परिवार से होने के बावजूद विधायक गोकुल सेतिया के परिवार ने समाज को अरोड़वंश धर्मशाला नहीं दी, जबकि उन्होंने खुद समाज के लिए यह धर्मशाला बनवाई।
पुरानी रंजिश फिर से ताजा
यह पहली बार नहीं है जब गोकुल सेतिया और कांडा परिवार के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, जिसमें गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा को शिकस्त दी थी। अब निकाय चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर से दोनों नेता आमने-सामने हैं और बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है।