Inkhabar Haryana, Subhash Barla: हरियाणा के टोहाना उपमंडस के गांव डा़ंगरा में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच उर्मिला ने की। इस दौरान बराला ने लोगों की शिकायत सुनी और दिल्ली चुनाव पर अपनी राय रखीं।
Republic Day Checking: NH 44 पर जाम जैसी स्थिति, पुलिस ने वाहन चालकों से की खास अपील, जानें पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया और उन्हें याद करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई इसलिए नेता जी के दिखाएं रास्ते पर चलना चाहिए।
सांसद ने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जा रहा है, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है।