Advertisement
Advertisement
होम / Vinesh Phogat Welcome: ओलंपियन विनेश फौगाट टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची सुसराल, सोने चांदी के भेंटो से किया गया सम्मानित

Vinesh Phogat Welcome: ओलंपियन विनेश फौगाट टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची सुसराल, सोने चांदी के भेंटो से किया गया सम्मानित

BY: • LAST UPDATED : September 9, 2024

संबंधित खबरें

Vinesh Phogat Welcom: जींद में जुलाना क्षेत्र के गांव खेड़ाबख्ता में ओलंपियन विनेश फौगाट रविवार को विधानसभा की टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची तो चौगामा खाप ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया। विनेश फौगाट को पौली गांव से लेकर जुलाना शहर से होते हुए जुलूस के साथ खेड़ाबख्ता गांव तक लाया गया। पौली गांव से लेकर बख्ताखेड़ा गांव तक पहुंचने में चार घंटे का समय लगा। विनेश का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। खेड़ाबख्ता गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश खरेंटी ने की।

विनेश को सोने चांदी के भेंटो से किया गया सम्मानित

विनेश ने गांव में पहुंचते ही शिव मंदिर में माथा टेका। कार्यक्रम में चौगामा खाप ने उन्हें साढ़े चार किलोग्राम चांदी की गदा भेंट की और राठी खाप की ओर से 11 तोले सोने का स्वर्ण पदक भेंट किया। विनेश फौगाट ने कहा कि रेलवे से नौकरी छोडऩे की प्रक्रिया को उन्होंने पूरा कर लिया है।

जिस तरह से कुश्ती के दौरान देशवासियों का प्यार और आशिर्वाद मिला उसी तरह अब भी लोग आशिर्वाद मिलेगा। वो जब जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे तो कांग्रेस ने नही बीजेपी के लोगों ने ही उन्हें परमीशन दिलवाई थी। उन्होंने कहा कि बृजभूषण कोई देश नही है। देश उनके साथ खड़ा है। देश ने उनका साथ दिया तो अब वो देश के लिए सघर्ष करेंगी।

Advertisement

Election 2024: टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता के घर पहुंचे सीएम सैनी, समर्थकों के साथ की बैठक