Inkhabar Haryana, Vipul Goyal: हरियाणा के फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति बताई हैं और बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव में परचम फहराएगी। कांग्रेस समेत तमाम लोग भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन वापस ले रहे हैं। मेयर उम्मीदवार प्रवीण बत्रा जोशी रिकार्ड मतों से जीत का इतिहास बनाएंगी।
संकल्प पत्र पर विपुल गोयल का बयान
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि गुरुवार को संकल्प पत्र को लेकर अहम बैठक होगी जिसमें बीजेपी हरियाणा में केवल विकास पर जोर देगी। गोयल ने बताया कि इससे पहले भी वह विधानसभा चुनाव में अपना संकल्प पत्र लेकर गए थे, जिसे उन्होंने पूरा किया है। इसी तरह स्थानीय निकाय चुनाव में भी लोगों की जरूरत और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र लाया जाएगा। हम घोषणाएं नहीं करते हम संकल्प करते हैं, हमने पहली कलम से 25000 लोगों को नौकरी देने का काम किया था। 100 दिनों में अनेक संकल्प पूरे हुए हैं, निकाय चुनाव में हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।
गोयल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जब मंत्री विपुल गोयल ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर सवाल पुछा तो उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है कांग्रेस कही है, जहां संगठन होता है वहीं पार्टी होती है। जो पार्टी अब तक अपना संगठन नहीं बन पाई , अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई यह सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव लड़ा रही है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में छोटी सरकार बनने वाली है।
ममता बनर्जी के बयान पर विपुल की प्रतिक्रिया
बता दें कि, जब गोयल से कुंभ पर दिए ममता बनर्जी के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी एक जगह पर इतने श्रद्धालु पहुंचे है, 50 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में पहुंचे। मैं खुद कुंभ होकर आया हुं व्यवस्था बहुत शानदार है। गोयल ने बेहतर व्यवस्था के लिए योगी सरकार को नमन किया और ममता बनर्जी को सलाह दी कि वह अपने प्रदेश की ओर ध्यान दें। वहां के प्रबंथ देखें और केवल विरोध की राजनिति छोड़ दें।
दिल्ली के होने वाले सीएम को दी शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के होने वाले सीएम को बधाई देता हूं और दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने 27 साल बाद बीजेपी सरकार को दिल्ली में विकास करने के लिए चुना अब दिल्ली में विकास देखने को मिलेगा।