Inkhabar Haryana, vipul Goyal News:हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन पर विश्वास जताया गया है। उन्होंने 22 तारीख से सभी जिलों में समाधान कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें अधिकारी सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में रहेंगे और जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे।
Haryana Politics: कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या है पूरी खबर
बता दें कि, गोयल ने हरियाणा को एक स्वच्छ और ग्रीन प्रदेश बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया और बताया कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। विपक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष की बातों को चुनाव में नकार दिया है। उनके अनुसार, विपक्ष के आरोप निराधार हैं और असलियत ये है कि जनता ने सही जवाब दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर बैठक में गोयल ने अधिकारियों से वास्तविक स्थिति जानने की बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बता दें कि, दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि वह केवल आरोप लगाती है, लेकिन जब आंकड़े देखे जाते हैं, तो प्रदूषण की समस्या पंजाब में अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने पराली जलाने और प्रदूषण को रोकने के लिए पहले से ज्यादा प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना के बारे में उन्होंने बताया कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर उनकी सरकार पिछले 10 वर्षों से काम कर रही है और इसे आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा।