हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने नूंह के हिंदू हाई स्कूल नूंह के वार्षिक उत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया, स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा नॉनस्टॉप विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि अब मेवात पिछड़ा जिला नहीं रहा अब नूंह मेवात हरियाणा के अन्य जिलों की तरह विकास की ओर अग्रसर हो रहा हे। उन्होंने कहा कि अब मेवात 2014से पहले वाला मेवात नहीं अब मेवात विकास में आगे बढ़ रहा है।