होम / जंगली मुर्गे पर BJP – Congress में छिड़ा बवाल | जानिए पूरी बात | Sukhvinder Singh Sukhu

जंगली मुर्गे पर BJP – Congress में छिड़ा बवाल | जानिए पूरी बात | Sukhvinder Singh Sukhu

BY: • LAST UPDATED : December 14, 2024

संबंधित खबरें

समोसा जांच के बाद अब सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू जंगली मुर्गे के विवाद में घिर गए हैं. जंगली मुर्गे के इस स्वाद में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर चटखारे लेना शुरू कर दिए हैं. बड़ी मुश्किल से समोसे से अभी पीछा छूटा ही था कि अब मुर्गे को लेकर बीजेपी ने सीएम सुक्खू को घेरना शुरू कर दिया है. मुर्गा भी कोई ऐसा वैसा नहीं है. मुर्गा भी जंगली वाला है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गा खाने वालों को जेल होती है, जुर्माना होता है, लेकिन मुख्यमंत्री महोदय मुर्गा खिलाने का पहले मेन्यू छपवाते हैं और फिर अपने मंत्रियों को अपने सामने चटखारे ले लेकर खिलाते हैं. क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है ?’

Tags: