होम / Anil Vij ने किया INDIA गठबंधन पर हमला | बोले उसे लिखने में भी Gap है | BJP Haryana

Anil Vij ने किया INDIA गठबंधन पर हमला | बोले उसे लिखने में भी Gap है | BJP Haryana

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

संबंधित खबरें

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन की पार्टियां अलग-अलग दिखाई दे रही है और टीएमसी और सपा ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है जबकि कांग्रेस अकेली पड़ गई है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a, इस प्रकार से इन पार्टियों में जो समझ होनी चाहिए थी वह पहले दिन से ही नहीं रही और जिसको जहां-जहां अपने क्षेत्र में लाभ मिलता है वह अपने-अपने ढंग से चल रहा है”

Tags: