होम / CET Exam को लेकर HSSC चेरामन ने कर दी बड़ी घोषणा | बताई परीक्षा की डेट

CET Exam को लेकर HSSC चेरामन ने कर दी बड़ी घोषणा | बताई परीक्षा की डेट

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024

संबंधित खबरें

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक प्रैस वार्ता के दौरान वर्ष 2023 के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने 8 जून को पदभार संभाला और केवल 57 कार्य दिवसों में 36,000 युवाओं का रिकमेंडेशन किया। पूरे साल में 56,830 युवाओं का रिकमेंडेशन और 88,000 युवाओं का पीएमटी (प्रारंभिक परीक्षा) करवाया गया। इसके अलावा, 56 दिनों में 28 परीक्षाएं ली गईं और 24,000 अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित किए गए।उन्होंने बताया कि अधिकांश सवाल नए CET को लेकर ही थे। चेयरमैन ने बताया कि कैबिनेट से ये संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही आयोग के पास आएगा। हिम्मत सिंह ने बताया, हम नए सीईटी को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे।

Tags: