कुरुक्षेत्र हरियाणा पुलिस का सेवा सुरक्षा व सहयोग का स्लोगन आज उस समय सही चरितार्थ हुआ जब सोनीपत से पेपर देने ट्रेन में आ रहे दो परीक्षार्थियों को डायल 112 पुलिस ने परीक्षा केंद्र में पहुंचा , दरअसल तरावड़ी से कुरुक्षेत्र बस स्टैंड तक करनाल पुलिस और बस स्टैंड से कुरुक्षेत्र पुलिस ने परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचा। दो स्टेशन पहले ही तरावड़ी में ट्रेन रुकने से छूट रहा था परीक्षार्थियों का पेपर।परीक्षार्थियों ने डायल 112 पर फोन कर ट्रेन रुकने की दी सूचना तो पुलिस बल उनके लिए रहमत का फ़रिशता बन कर आए.




