शहर के एक कारोबारी को एसएचओ बताकर दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर उनसे करीब 1.20 लाख रुपए साइबर ठगों ने ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फर्जी एसएचओ का पता नहीं चल पाया है।बल्लभगढ़ के गांव मच्छगर निवासी उदयवीर कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय पीड़ित बाजार में अपनी दुकान पर बैठे थे। फोन करने वाले ने कहा कि वह सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन से थाना प्रभारी बलराम चौधरी बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्जी थाना प्रभारी ने मुझसे फोन करने के तुरंत बाद कंपनी का फोन उठाने और उनसे बात करने की धमकी दी