भिवानी जिला के दौरे पर निकले जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला बारिश के बीच हरियाणा सरकार व कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बदलाव आएगा, दुष्यंत सीएम बनेगा और फिर किसान, कमेरे व गरीब की सरकार होगी। दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले कहा कि आज बारिश के बीच जारी कार्यक्रमों से चौटाला साहब के कहे अनुसार तय हो गया कि हम गर्मी या शर्दी की परवाह किए बैगर हम देवीलाल की नीतियों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ये ताक़त बदलाव लाएगी और दुष्यंत चौटाला सीएम बनेंगी। उसके बाद प्रदेश में किसान कमेरे व गरीब की सरकार होगी।




